Haryana daughter will unfurl the Indian tricolor on the highest mountain in South Africa-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 2:47 pm
Location
Advertisement

साउथ अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत पर तिरंगा फहराएंगी हरियाणा की बेटी

khaskhabar.com : सोमवार, 21 जनवरी 2019 7:54 PM (IST)
साउथ अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत पर तिरंगा फहराएंगी हरियाणा की बेटी
कैथल। हरियाणा के जिला फतहेबाद के गांव बनेवाल की बेटी मनीषा (24) भारत देश का तिरंगा साउथ अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलीमंजारों पर फहराएंगी। इस चोटी की ऊंचाई धरातल से 19340 फीट है। कैथल सिटी मॉल स्थित रैड रॉक जिम में पहुंची मनीषा ने बताया कि उसका सपना माउंट एवरेस्ट की चोटी पर देश का तिरंगा फहराना है और इस सपने को पूरा करने के लिए वह अप्रैल-मई 2019 में पूरा करने जा रही है। वह 3 अप्रैल से अपनी माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई शुरू करने जा रही है, जिसके लिए उसकी सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं।

गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार से एम.बी.ए. की पढ़ाई कर रही मनीषा ने बताया कि इससे पहले वह एक तैयारी के रूप में 26 जनवरी को किलीमंजारों (साउथ अफ्रीका) की चोटी पर तिरंगा फहराएंगी। मनीषा ने कहा कि किलीमंजारों व एवरेस्ट फतेह करने की उसकी उपलब्धि पीएम नरेंद्र मोदी को समर्पित होगी। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था, उस कारण ही रविवार वह एवरेस्ट की चोटी फतेह करने जा रही हूं, क्योंकि प्रधानमंत्री की नीतियों के कारण ही आज बेटियां आगे बढ़ रही हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement