Haryana closed schools in 4 districts due to air pollution-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 8:09 am
Location
Advertisement

वायु प्रदूषण के कारण हरियाणा ने 4 जिलों में स्कूल किए बंद

khaskhabar.com : रविवार, 14 नवम्बर 2021 9:35 PM (IST)
वायु प्रदूषण के कारण हरियाणा ने 4 जिलों में स्कूल किए बंद
गुरुग्राम। दिल्ली सरकार द्वारा वायु प्रदूषण के बीच स्कूलों को बंद करने की घोषणा के एक दिन बाद, हरियाणा सरकार ने रविवार को चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और सोनीपत में 17 नवंबर तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। आदेश के अनुसार, सरकारी और निजी दोनों कार्यालयों को घर से काम करने की सलाह दी गई है।

साथ ही निर्माण गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाले स्टोन क्रशर और हॉट मिक्स प्लांट के संचालन पर भी पूर्ण प्रतिबंध है।

संबंधित जिलों के उपायुक्त को निर्देश लागू करने और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ व्यापक जांच, निगरानी और कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त निरीक्षण दल गठित करने का निर्देश दिया गया है।

बता दें, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता वर्तमान में 'गंभीर श्रेणी' में है, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement