Haryana Chief Minister thanked the Center for increasing the MSP of six crops-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:16 pm
Location
Advertisement

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने छह फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी के लिए केंद्र का जताया शुक्रिया

khaskhabar.com : शुक्रवार, 10 सितम्बर 2021 4:49 PM (IST)
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने छह फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी के लिए केंद्र का जताया शुक्रिया
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को बुवाई का मौसम शुरू होने से पहले छह राबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया, जबकि आंदोलनकारी किसान संगठनों ने उनके राज्य के करनाल शहर में अपना विरोध जारी रखा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है जहां गन्ने की सबसे ज्यादा कीमत दी जा रही है।

इस राज्य सरकार ने गन्ने के भाव में 12 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है जिसके साथ कीमत 362 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ा दी गई है। यह रेट देश में सबसे ज्यादा और पड़ोसी पंजाब में दी जा रही कीमत से 2 रुपए ज्यादा है।

खट्टर ने कहा कि छह राबी फसलों में एमएसपी 40 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया है और कई फसलों में 100 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है।

करनाल आंदोलन पिछले साल केंद्र द्वारा पिछले तीन विवादास्पद कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा शुरू किए गए विरोध प्रदर्शन का दूसरा जत्था है। आंदोलन 26 नवंबर, 2020 को शुरू हुआ था।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement