Haryana Assembly Elections - 5249 complaints filed -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:34 am
Location
Advertisement

हरियाणा विधानसभा चुनाव - सी-विजल मोबाइल एप पर अब तक 5249 शिकायतें दर्ज

khaskhabar.com : शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019 06:30 AM (IST)
हरियाणा विधानसभा चुनाव - सी-विजल मोबाइल एप पर अब तक 5249 शिकायतें दर्ज
चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन के सम्बन्ध में हरियाणा राज्य में अब तक 5249 शिकायतें सी-विजल मोबाइल एप पर प्राप्त हुई हैं, जिनका निश्चित समय में समाधान किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि आमजन ‘सीविजिल’ मोबाइल एप के माध्यम से सिस्टम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं, यह गौरव की बात है।
उन्होंने बताया कि अब तक प्राप्त शिकायतों में से डीसीसी स्तर पर एक भी शिकायत लंबित नहीं है। 126 शिकायतों की जांच अभी चल रही है, जिसमें रोहतक जिले की 85 और फरीदाबाद जिले की 21 शिकायतें शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि जिला अंबाला से 249, जिला भिवानी से 82, चरखी दादरी से 6, फरीदाबाद से 518, फतेहाबाद से 54, गुरुग्राम से 821, हिसार से 535, झज्जर से 121, जींद से 30, कैथल से 461, करनाल से 158, कुरुक्षेत्र से 233, महेन्द्रगढ़ से 2, मेवात से 18, पलवल से 23, पंचकूला से 40, पानीपत से 33, रेवाड़ी से 55, रोहतक से 767, सिरसा से 419, सोनीपत से 184 और जिला यमुनानगर से 440 शिकायतें सीविजल एप पर प्राप्त हुई हैं।
श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि विधान सभा आम चुनाव- 2019 में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन हो और किसी भी स्थिति में आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आम जनता की भी भागीदारी सुनिश्चित की गई है, जिससे आमजन भी ‘सीविजिल’ मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सीधे शिकायत कर सकते हैं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement