Haryana : Police flag march in haithal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:36 pm
Location
Advertisement

पुलिस और बीएसएफ ने शांति व कानून व्यवस्था को लेकर शहर में निकाला फ्लैग मार्च

khaskhabar.com : सोमवार, 01 अप्रैल 2019 7:27 PM (IST)
पुलिस और बीएसएफ ने शांति व कानून व्यवस्था को लेकर शहर में निकाला फ्लैग मार्च
कैथल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांति तथा कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस व बीएसएफ द्वारा शहर कैथल क्षेत्र में एक अप्रैल की सुबह फ्लैग मार्च निकालते हुए लोगों को निर्भिकता पुर्वक अधिकाधिक मतदान करने के के लिए प्रेरित किया गया।

फ्लैग मार्च दौरान थाना सिविल लाईन प्रबंधक इंस्पैक्टर प्रह्लाद राय, थाना शहर प्रबंधक इंस्पैक्टर प्रदीप कुमार, कैथल पुलिस रिर्जव व बीएसएफ की एक-एक टुकडी शामिल रही। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विश्वकर्मा चौक, चंदाना गेट, अनाज मंडी क्षेत्र, छात्रावास रोड, पेहवा चौंक, अमरगढ़ गामडी, बलराज नगर, सुभाष नगर, देवीगढ रोड, प्यौदा रोड, करनाल बाईपास चौक, बस स्टैंड, अंबाला बाईपास, सैक्टर 19 , सैक्टर 20 सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में पुलिस तथा अर्धसैनिक बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।
चोरगिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार...अज्ञात व्यक्ति द्वारा सेंधमारी करने के मामले में थाना कलायत पुलिस द्वारा चोरगिरोह के एक सदस्य को काबु करते हुए गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जा में किसान के खेत से चोरीशुदा ईंजन बरामद कर लिया गया। सोमवार को आरोपी अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से उसे न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हैडकांस्टेबल रनदीप द्वारा रात्रीकालीन गश्त दौरान कलायत रोड सजूमा से आरोपी संदीप निवासी कलायत को गिरफ्तार किया गया है। गांव सजूमा निवाासी टेकचंद की शिकायत अनुसार उसके धमतान माईनर के नजदीक स्थित खेत से 22 मार्च की रात अज्ञात व्यक्ति टयूबवैल कोठा का ताला तोडक़र टयूबवैल का ईंजन तथा करीब 50/60 फिट बिजली केबल चुरा ले गए। पूदताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जा से चोरीशुदा डीजल ईजंन बरामद कर लिया गया।बता दें कि कलायत क्षेत्र में इस प्रकार की चोरीयों को अंजाम देने वाले गिरोह का दूसरा सदस्य शैंकी निवासी कलायत पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 3 अन्य की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement