Haroli festival: Throwing horses at the dome of the drum-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 10:10 am
Location
Advertisement

हरोली उत्सव: ढोल की थाप पर थिरकती घोडियां बनी आकर्षण का केन्द्र

khaskhabar.com : शनिवार, 29 अप्रैल 2017 7:09 PM (IST)
हरोली उत्सव: ढोल की थाप पर थिरकती घोडियां बनी आकर्षण का केन्द्र
ऊना। हरोली उत्सव के दूसरे दिन को कांगड़ के मैदान व बढेड़ा में पशु मेला, घोडिय़ों का नृत्य, मोटर साईकिल पर साहसिक करतब, रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उत्सव में हरोली की विभिन्न वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के विद्यार्थियों तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग प्रस्तुतियां आकर्षण की केन्द्र रहीं। कांगड़ के मैदान व बढेड़ा में आयोजित इन सभी कार्यक्रमों में उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने स्वयं शिरकत की और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।

हरोल उत्सव में ढोल की थाप पर थिरकती घोडिय़ां आज आकर्षण का मुख्य केन्द्र बनी रहीं। उद्योग मंत्री अग्रिहोत्री भी घोडिय़ों का नृत्य देखकर रोमाचित हो उठे। पंजाब के कपूरथाला निवासी विरेन्द्र सिंह इस उत्सव में अपनी तीन घोडिय़ां लेकर आए थे। सजी संवरीं इन घोडिय़ों ने जब ढोल की थाप पर थिरकना शुरू किया तो सैंकड़ों लोगों ने तालियां बजा कर घोडिय़ां के नृत्य की दाद दी।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement