Haroli fair: Chief Minister inspected development plans-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:28 am
Location
Advertisement

हरोली मेलाः मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं का निरीक्षण किया

khaskhabar.com : शनिवार, 29 अप्रैल 2017 6:01 PM (IST)
हरोली मेलाः मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं का निरीक्षण किया
ऊना। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं का स्वयं निरीक्षण किया और अधिकारियों को इन स्कीमों को पूरा करने की अंतिम डेडलाइन दे दी। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री और प्रशासनिक अधिकारी भी उनके साथ थे। मुख्यमंत्री ने आज सुबह 44 करोड़ लागत से तैयार हो रही बीत क्षेत्र सिंचाई योजना का कार्य देखा। यह योजना अपने अंतिम चरण में है। इससे बीत क्षेत्र में खुशहाली के नए दौर का सूत्रपात होगा और यहां के खेतों को भरपूर जल उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री ने इस योजना के लिए 4 करोड रुपए की राशि स्वीकृत करने का ऐलान भी किया। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पालकवाह में 25 करोड़ की लागत से बन रहे प्रदेश के पहले स्किल डेवलपमेंट सेंटर का निर्माण कार्य भी देखा और इस स्किल डेवलपमेंट सेंटर को 30 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement