Hareda and Ascham organized workshop on ECBC-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 11:45 pm
Location
Advertisement

हरेडा और ऐसोचैम ने ईसीबीसी पर आयोजित की वर्कशाप

khaskhabar.com : बुधवार, 09 जनवरी 2019 4:31 PM (IST)
हरेडा और ऐसोचैम ने ईसीबीसी पर आयोजित की वर्कशाप
पंचकुला़। देशभर में लागू किये जा रहे एनर्जी बिल्डिंग कनजरवेशन कोड (ईसीबीसी) उर्जा सरंक्षण में नई दिशा प्रदान करने में सहायक सिद्व होगा । भवन निर्माण में लागू किया जा रहा ईसीबीसी आने वाली पीढ़ी के लिये एक वरदान साबित होगा। यह बात पंचकुला के डीसी मुकुल कुमार ने हरेडा और एसोचैम द्वारा आयोजित ‘वर्कशाप ऑन ईसीबीसी कैप्सिटी बिल्डिंग’ के दौरान आये प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही।

रेड बिशप में आयोजित इस वर्कशाप में ट्राईसिटी के करीब 100 आर्किटेक्ट्स, एनर्जी प्रोफेशनल्स और सरकारी कर्मचारियों ने भाग लिया। डीसी ने इस बात पर बल दिया कि यह लागू कोड इंडिविजुअल आधार पर ही नहीं बल्कि सरकारी कारगुजारी में भी काफी सहायक सिद्व होगा जो कि निकट भविष्य में बेहतर परिणाम देगा। इस अवसर पर डीसी और एडीसी जगदीप ढांडा ने उर्जा दक्षता के प्रति एैसोचेम के प्रयासों की प्रशंसा की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement