hanumangarh news : The fear of law ended in Rajasthan In the covernment of BJP : sachin Pilot-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 19, 2024 4:53 pm
Location
Advertisement

भाजपा के राज में प्रदेश में कानून का डर खत्म हुआ : पायलट

khaskhabar.com : सोमवार, 24 सितम्बर 2018 9:19 PM (IST)
भाजपा के राज में प्रदेश में कानून का डर खत्म हुआ : पायलट
हनुमानगढ़/जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने हनुमानगढ़ जिले के रावतसर नगरपालिका के पार्षद हरवीर सहारण की एसडीएम कार्यालय के बाहर हुई हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए इसे भाजपा सरकार की लचर कानून-व्यवस्था का परिणाम बताया है।

पायलट ने कहा कि एसडीएम कार्यालय के बाहर सरेआम दिन दहाड़े हरवीर सहारण को समाजकंटकों ने गोलियों से भून डाला, जिससे उनकी मृत्य हो गई। उन्होंने कहा कि इस घटना से स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वे लूट, डकैती, हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने में कोई संकोच नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरवीर सहारण पर जिस प्रकार से हमला कर हत्या की गई, वह अत्यन्त निन्दनीय व कायरना कृत्य है और प्रदेश की कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती है। आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार में अपराधी बेखौफ होकर अपने मंसूबे पूरे कर रहे हैं और इससे यह भी स्पष्ट हो गया है कि समाजकंटकों को जिन लोगों का प्रश्रय प्राप्त है उन लोगों का सत्ता के रसूख से कुछ न कुछ संबंध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच करवाकर अपराधियों को कड़ी सजा दिलाए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement