Hans Raj said, Assembly Secretariat fully ready for budget session, Governors address will be on Tuesday -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 10:40 am
Location
Advertisement

बजट सत्र के लिए विधानसभा सचिवालयपूरी तरह तैयार, मंगलवार को होगा राज्यपाल का अभिभाषण: हंस राज

khaskhabar.com : सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 5:03 PM (IST)
बजट सत्र के लिए विधानसभा सचिवालयपूरी तरह तैयार, मंगलवार को होगा राज्यपाल का अभिभाषण: हंस राज
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंस राज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की तेहरवीं विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी, 2020 को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ आरम्भ हो रहा है उन्होंने कहा कि इस सत्र में कुल 22 बैठकें होंगी। हंस राज ने कहा कि 6 मार्च, 2020 को माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बजट अनुमान वित्तीय वर्ष 2020-2021 प्रस्तुत करेंगे। तदोपरान्त 5 दिन (दिनांक 9 मार्च से 14 मार्च, 2020 तक) बजट अनुमान वित्तीय वर्ष 2020-2021 पर चर्चा होगी एवं दिनांक 15 मार्च से 22 मार्च तक ब्रेक होगी जिसमें सदन की समितियां बजट अनुमान वित्तीय वर्ष 2020- 2021 की संवीक्षा करेंगी।

हंस राज ने कहा कि 26 फरवरी को अध्यक्ष के चुनाव के बाद अनुपूरक बजट तथा 27 फरवरी को चर्चा होगी। दिनांक 23 मार्च, 2020 से 27 मार्च, 2020 तक बजट अनुमान की मांगों पर 4 दिन चर्चा एवं मतदान होगा एवं दिनाक 27 मार्च, 2020 को विनियोग विधेयक पुर:विस्थापित एवं पारित किया जाएगा। इस सत्र में दो बैठकें दिनांक 5.03.2020 व 26.03.2020 गैर सरकारी सदस्य कार्य हेतु निर्धारित की गई है।

इस सत्र में अभी तक माननीय सदस्यों से 989 प्रश्नों की सूचनांए प्राप्त हुई है जिसमें 732 तांराकित प्रश्नों तथा 257 अतांराकित प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई है। इनमें से अधिकतर प्रश्न नियमानुसार सरकार को कार्रवाई हेतु प्रेषित कर दिये गये है। हंस राज ने कहा कि प्रश्नों की सूचनाओं के अतिरिक्त नियम 62 के अन्तर्गत 2 सूचनाएं, नियम 101 के अन्तर्गत 4 सूचनाएं, नियम 130 के अन्तर्गत 5 सूचनाएं तथा नियम 324 के तहत 2 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं ।

प्रश्नों से सम्बन्धित जो सूचनाएं सदस्यों से प्राप्त हुई है वह मुख्यत: सड़कों की दयनीय स्थिति, स्वीकृत सड़कों की DPR's, प्रदेश में स्कूलों , महाविद्यालय, स्वास्थ्य संस्थानों इत्यादि का उत्रयन एवं विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की पद्पूर्ति, पर्यटन , उद्यान , पेयजल की आपूर्ति , सौर ऊर्जा तथा परिवहन व्यवस्था, इन्वेस्टर मीट, रेल लाईन का विस्तारीकरण, मिनी सचिवालय इत्यादि पर अधारित है। सदस्यों ने अपने- अपने निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित मुख्य मुद्दों को भी प्रश्नों के माध्यम से उजागर किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement