hamirpur news : Instructions to make people of hamirpur awareness towards road rules-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 12:32 pm
Location
Advertisement

सड़क नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश

khaskhabar.com : बुधवार, 28 मार्च 2018 5:05 PM (IST)
सड़क नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश
हमीरपुर। उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में 108 नेशनल एंबुलेंस सेवा की त्रैमासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में 108 नेशनल एंबुलेंस सेवा की विभिन्न गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई। उपायुक्त ने 108 एंबुलेंस सेवा से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को 108 एंबुलेंस सेवा का सही उपयोग हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में बढ़ते सड़क हादसों को ध्यान में रखते हुए 108 के कर्मचारियों को ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने के निर्देश दिए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। उपायुक्त ने इसके अलावा सड़क नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाने पर भी बल दिया।

बैठक में 108 एंबुलेंस सेवा के कार्यक्रम अधिकारी विक्रांत गोसाई ने 108 सेवा की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 108 एम्बुंलेंस सेवा की 9 तथा 102 सेवा की भी 9 एम्बुंलेंस कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि गत वर्ष अक्टूबर से दिसंबर माह के दौरान जिले में 2074 लोगों को सेवाएं प्रदान की गईं। उन्होंने बताया कि 2026 मेडिकल, 43 पुलिस तथा पांच अग्निशमन विभाग से संबंधित सेवाएं थीं। इस अवसर पर एडीसी रतन गौतम, एएसपी बलवीर सिंह, डॉ. पुष्पेन्द्र वर्मा, अग्निशमन अधिकारी संतराम , 108 जिला प्रभारी पंकज शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement