hamirpur news : Allotment of retail excise shops from Lottery on March 18 in hamirpur -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:16 pm
Location
Advertisement

खुदरा आबकारी दुकानों का लॉटरी से आवंटन 18 मार्च को

khaskhabar.com : मंगलवार, 13 मार्च 2018 5:50 PM (IST)
खुदरा आबकारी दुकानों का लॉटरी से आवंटन 18 मार्च को
हमीरपुर। जिला हमीरपुर की खुदरा आबकारी दुकानों का आवंटन लॉटरी से 18 मार्च को सुबह 9 बजे से बचत भवन हमीरपुर में उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में किया जाएगा। सहायक आबकारी व कराधान आयुक्त कुलभूषण गौतम ने बताया कि यह आवंटन आबकारी घोषणाओं वर्ष 2018-19 के प्रावधानों के अनुसार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में कुल 125 आबकारी दुकानों (एल-2/एल-14) का आवंटन किया जाएगा। इसके लिए 49 आबकारी इकाइयों का गठन किया गया है। इच्छुक आवेदक 18 मार्च सुबह आठ बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रपत्र सहायक आबकारी कराधान आयुक्त हमीरपुर, आबकारी व कराधान अधिकारी नादौन तथा आबकारी एवं कराधान निरीक्षक बड़सर वृत्त के कार्यालय से निशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं या विभाग की वेबसाइट से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं। आबकारी इकाइयों के लिए देशी व अंग्रेजी शराब का वार्षिक कोटा व वार्षिक आबकारी शुल्क तथा अन्य विस्तृत जानकारियां सहायक आबकारी कराधान आयुक्त हमीरपुर के मोबाइल नंबर 94184-74533 या दूरभाष 222285, आबकारी अधिकारी नादौन दूरभाष 233232, आबकारी निरीक्षक बड़सर मोबाइल नंबर 9816714090 से प्राप्त की जा सकती हैं। आवेदन शुल्क दस हजार से लेकर चालीस हजार है जो कि न लौटाए जाने वाली राशि है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement