Government took the decision of moving bamboo from trees into category of grass : Modi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:25 pm
Location
Advertisement

PM मोदी ने बताया, अब बांस को पेड़ नहीं, बल्कि घास माना जाएगा

khaskhabar.com : मंगलवार, 24 अप्रैल 2018 4:06 PM (IST)
PM मोदी ने बताया, अब बांस को पेड़ नहीं, बल्कि घास माना जाएगा
मंडला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के मंडला जिले के रामनगर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस और तीन दिवसीय आदि उत्सव के उद्घाटन समारोह में कहा कि अब बांस को पेड़ नहीं, बल्कि घास माना जाएगा। मोदी ने आदिवासियों के बीच कहा कि जनजातीय भाइयों को बांस काटने की अनुमति नहीं होती। वे अगर काटते हैं तो उनके खिलाफ वन विभाग का अफसर कार्रवाई करता है, इसलिए सरकार ने तय किया है कि बांस को पेड़ नहीं बल्कि घास की श्रेणी में रखा जाएगा। मोदी ने कहा कि हमारे देश में विदेशों से बांस मंगाया जाता है। अगर हमारा किसान अपने खेतों की मेड़ पर बांस लगाएं तो उन्हें रोजगार मिलेगा, जिससे उनकी हालत बदल सकती है।

मोदी ने आदिवासियों के बीच गौंडी भाषा में लोगों का स्वागत करते हुए अपने भाषणा की शुरुआत की। उन्होंने कहा, आज विकास के लिए बजट की चिंता नहीं है, आज जरूरत है उस बजट के बेहतर उपयोग की, उसके सही उपयोग की। इससे पहले केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राम विकास चाहते हैं, इसीलिए उनके राज में पंचायतों के विकास के लिए चार गुना राशि मंजूर हुई है। वर्ष 2022 तक मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण होगा। प्रधानमंत्री ने रामनगर पहुंचकर रानी दुर्गावती और महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर पंचायती दिवस कार्यक्रम की शुरूआत की।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement