Government strives for the upliftment of women: Ramesh Dhawala-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 6:40 pm
Location
Advertisement

सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए प्रयासरत: रमेश धवाला

khaskhabar.com : बुधवार, 12 जून 2019 4:40 PM (IST)
सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए प्रयासरत: रमेश धवाला
ज्वालामुखी। राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला ने आज कहा कि सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कार्यान्वित की जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बना रही है। ताकि एक भी पात्र महिला वंचित न रहे, इसके लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह ग्राम सभाओं व पंचायतों के माध्यम से पात्र महिलाओं का पता लगाकर उन्हें लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की अनेक योजनाओं से राज्य में महिला सशक्तिकरण को नई ऊर्जा मिली है।

रमेश धवाला बुधवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से ज्वालामुखी में आयोजित सिलाई मशीन वितरण समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर इलाके की ओबीसी व अनूसूचित जाति की करीब चालीस महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गईं। धवाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से अनेक कदम उठाए हैं। वहीं,वृद्धजनों, विधवाओं, निराश्रितों, विकलांगों, कुष्ठरोगियों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 750 रुपये से बढ़ाकर 850 रुपये प्रति माह और 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन को 1300 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement