Government steps on drought, special prayers in temples of Tamilnadu for rain-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:45 am
Location
Advertisement

सूखे पर सरकार का कदम, बारिश के लिए तमिलनाडु के मंदिरों में विशेष प्रार्थना

khaskhabar.com : बुधवार, 01 मई 2019 10:57 PM (IST)
सूखे पर सरकार का कदम, बारिश के लिए तमिलनाडु के मंदिरों में विशेष प्रार्थना
चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने फैसला किया है कि राज्य में बारिश हो, इसके लिए मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना करवाई जाएगी और प्रार्थनाओं के साथ-साथ मुख्य राग गाए जाएंगे, जिससे बारिश हो जाए।

26 अप्रैल को जारी एक सर्कुलर में हिंदू रिलीजियस एंड चैरिटेबल एंडोमेंट्स डिपार्टमेंट (एचसीईडी) ने कहा कि बारिश कराने के लिए रीति-रिवाजों और प्रथाओं के अनुरूप मंदिरों में विशेष यज्ञ और प्रार्थना करने का निर्णय लिया गया है और इसके अधिकारियों को निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।

सर्कुलर के अनुसार, मंदिरों में नित्यस्वरम, वॉयलिन, वेनस और बांसुरी जैसे संगीत वाद्ययंत्रों के साथ अमृताश्वरीनी, मेघवर्षा, केदाराम, आनंदभैरवी और रूपकल्याणी जैसे रागों को बजाया जाएगा।

-- आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement