Government is giving top priority to qualitative education and structural development in the state.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 10:54 pm
Location
Advertisement

गुणात्मक शिक्षा और ढांचागत विकास को सर्वोच्च प्राथमिकिता दे रही है सरकार

khaskhabar.com : सोमवार, 21 जनवरी 2019 4:52 PM (IST)
गुणात्मक शिक्षा और ढांचागत विकास को सर्वोच्च प्राथमिकिता दे रही है सरकार
धर्मशाला। राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने सोमवार को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लगड़ू के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा और ढांचागत विकास को सर्वोच्च प्राथमिकिता दे रही है जिस से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश में शिक्षा पर बजट का 16 प्रतिशत खर्च कर रही है जोकि पिछले वर्षों से काफी अधिक है। इस से शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार हो रहे हैं और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ रही है। वहीं प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्रवेश बढ़ाने तथा अभिभावकों में सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वसनीयता बढ़ाने के उद्देश्य से अखंड शिक्षा ज्योति, मेरे स्कूल से निकले मोती नामक नई योजना आरंभ की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement