Government aim to provide equal opportunities for education: CM-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:42 pm
Location
Advertisement

शिक्षा के समान अवसर प्रदान करना सरकार का लक्ष्यः मुख्यमंत्री

khaskhabar.com : गुरुवार, 04 मई 2017 7:22 PM (IST)
शिक्षा के समान अवसर प्रदान करना सरकार का लक्ष्यः मुख्यमंत्री
सोलन/शिमला। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सोलन विधानसभा क्षेत्र के ममलीग में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिमाचल विकास के मार्ग पर अग्रसर है तथा राज्य के निर्माण से लेकर आज तक प्रदेश विकास के सम्बन्ध में विशेषकर शिक्षा क्षेत्र में बड़े राज्यों में श्रेष्ठ आंका गया है। युवाओं की शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रदेश में 122 काॅलेज कार्यशील हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कन्याओं को शिक्षित करने के लिए प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में भी स्कूल तथा काॅलेज खोले हैं। हालांकि भाजपा ने बहुतायत में स्कूल व काॅलेज खोलने के लिए सरकार की निंदा की है, लेकिन सरकार का उद्देश्य सभी को समान शिक्षा के अवसर प्रदान करना है।

उन्होंने प्राथमिक पाठशाला सतरोल को माध्यमिक पाठशाला स्तरोन्न्त करने की घोषणा की तथा कहा कि पुलिस चैकी के स्तरोन्नयन तथा सोलन में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग का वृत खोलने पर विचार विमर्श करने के उपरान्त इसकी घोषणा की जाएगी। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग के छात्र-छात्राओं को कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 10 हजार रूपये देने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement