goal achieving is only with the participation of people said ACS RR Joval-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:51 pm
Location
Advertisement

लोगों की सहभागिता से ही लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित-ACS जोवल

khaskhabar.com : शुक्रवार, 11 मई 2018 1:41 PM (IST)
लोगों की सहभागिता से ही लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित-ACS जोवल
पंचकूला। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.आर. जोवल ने कहा है कि कोई भी सरकार एवं प्रशासन अपने लक्ष्य की प्राप्ति तभी कर सकता है जब उस कार्य में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा था कि जिस अभियान में देशवासी अपनी सहभागिता दर्शाते हैं, वह अभियान सही मायनों में सफल होता है।

जोवल आज पंचकूला सेक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क में हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा ड्रग अब्यूज एवं एचआईवी/एड्स जागरुकता रैली को झंडी दिखाने से पूर्व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज समाज में नशे की प्रवृति बढती जा रही है। समय रहते इस पर अंकुश लगाना होगा। यह तभी संभव होगा जब हम युवाओं की सोच में परिवर्तन लाएंगे और उन्हें राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ कर आगे बढने की प्रेरणा देंगे। उन्होंने कहा कि एड्स एवं नशे से छुटकारा पाने के लिए हमें समाज के लोगों को जागरुक करना होगा। विशेषकर युवाओं को इस दिशा में जागरुक करना होगा। उन्होंने कहा कि इस रैली को निकालने का मुख्य उद्देश्य भी यहीं है कि बच्चों के माध्यम से एचआईवी/एड्स के बारे में लोगों को जानकारी दी जा सके।उन्होंने विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों, रैली में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों व इस रैली में शामिल होने वाले लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से ही हम इसे जन आंदोलन बनाने में सफल होंगे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement