Give information about prevent the fogg accident-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 9:43 pm
Location
Advertisement

धुंध में सडक़ हादसों से बचाव की दी गई जानकारी

khaskhabar.com : शनिवार, 24 दिसम्बर 2016 5:35 PM (IST)
धुंध में सडक़ हादसों से  बचाव की दी गई जानकारी
रेवाड़ी। सडक़ पर सभी सुरक्षित वाहन चलाएं इसी सोच को लेकर दिल्ली रोड़ स्थित अभय सिंह चौक पर आने-जाने वाले सभी वाहनों पर धुंध के समय सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रिफलेक्टर पट्टी पुलिस विभाग व आरएसओ के सहयोग से लगाकर अभियान की शुरूआत की गई। इस मौके पर डीएसपी ट्रैफिक गजेन्द्र कुमार ने वाहन चालकों को कहा कि किसी प्रकार के रिफलेक्टर पट्टियां अपने वाहनों पर सभी को लगानी चाहिए क्योंकि रात को पीछे से आने वाले वाहनों की लाईट पडने पर आपका वाहन उन्हे नजर आ सके।

अमूमन देखा जाता है कि धुंध के समय व ज्यादा अंधेरा होने पर वाहन नजर नही आते है। ऐसे में अगर आपके वाहन चमकदार पट्टी लगी होती तो दुर्घटना होने का अंदेशा कम हो जायेगा। उन्होंने सभी वाहन वाहन चालकों से वाहन के जरूरी कागजात व सीट बैल्ट लगाकर चलने को कहा क्योंकि उनके नियम का पालन करने से पुलिस प्रशासन को बेहतर सहयोग मिलेगा।

[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement