Gas connection received under Prime Minister Ujjwala scheme-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 11:00 pm
Location
Advertisement

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मिले गैस कनेक्शन

khaskhabar.com : शनिवार, 17 जून 2017 2:14 PM (IST)
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मिले गैस कनेक्शन
ऊना। कमल गैस एजेंसी ऊना द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 120 महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए। एजेंसी में आयोजित कार्यक्रम में ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती व कुटलैहड़ विधायक वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कमल गैस एजेंसी की ओर से प्रॉपराइटर कमल रॉय, मैनेजर नरेश शर्मा व इंचार्ज बलवीर सिंह उपस्थित रहे। कमल गैस एजेंसी की ओर से प्रॉपराइटर कमल रॉय ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत ऊना व कुटलैहड़ क्षेत्र की 120 महिलाओं का गैस कनेक्शन दिए गए। इस दौरान महिलाओं को गैस के प्रयोग व बचाव के भी तरीके बताए गए।

उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए वे बीपीएल परिवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास योजना के आरंभ तक एलपीजी कनेक्शन नहीं है। ऐसे परिवार की महिला सदस्य निर्धारित आवेदन पत्र भरकर अपने नजदीकी एलपीजी वितरण केंद्र में जमा करा सकती हैं। इस अवसर पर जिप सदस्य राज कुमार, कुटलैहड़ महामंत्री तरसेम लाल, ऊना शहरी इकाई के अध्यक्ष सुरजीत सैणी, खामोश जैतिक, राज कुमार पठानिया, रेखा रानी, पुष्पा, उर्मिला, विकास, विनय शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

सुगम गैस एजेंसी में 30 को मिला कनेक्शन
सुगम गैस एजेंसी रक्कड़ कॉलोनी में भी गैस कनेक्शन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सत्ती ने इस दौरान 30 महिलाओं को कनेक्शन वितरित किए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement