G Kishan Reddy says, we set up a committee to survey number of closed schools and temples in valley-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:41 pm
Location
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में बंद पड़े 50 हजार मंदिर खोलने की तैयारी में केन्द्र सरकार

khaskhabar.com : सोमवार, 23 सितम्बर 2019 2:53 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर में बंद पड़े 50 हजार मंदिर खोलने की तैयारी में केन्द्र सरकार
बंगलूरू । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)की सरकार जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधान हटाने के बाद एक और बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है। केंद्र सरकार ने बंद पड़े मंदिरों और स्कूलों को लेकर एक सर्वे कराने का आदेश दिए हैं। इसके बाद संभवत: उन्हें खोला जाने की योजना है। गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि हमने कश्मीर घाटी में बंद स्कूलों की संख्या का सर्वेक्षण करने और उन्हें फिर से खोलने के लिए समिति का गठन किया है। बीते सालों में घाटी के लगभग 50 हजार मंदिर बंद कराए गए हैं। इसमें से कुछ को नष्ट कर दिया गया और मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दी गई हैं। हमने इस तरह का सर्वे करने के आदेश दे दिए हैं। माना जा रहा है कि बंद पड़े मंदिरों को दोबारा खोला जा सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement