Full health plan will be started in the state: Parmar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:38 am
Location
Advertisement

राज्य में संपूर्ण स्वास्थ्य योजना होगी आरंभ: परमार

khaskhabar.com : शुक्रवार, 07 जून 2019 5:11 PM (IST)
राज्य में संपूर्ण स्वास्थ्य योजना होगी आरंभ: परमार
धर्मशाला। राज्य में संपूर्ण स्वास्थ्य योजना आरंभ की जाएगी इसके अंतर्गत प्रथम चरण 12 स्वास्थ्य संस्थानों को संपूर्ण अस्पतालों में परिवर्तित किया जाएगा। इन संपूर्ण अस्पतालों में सभी आवश्यक सुविधाओं का प्रावधान किया जाएगा इसके साथ ही ऐसी व्यवस्था भी स्थापित की जाएगी जिसके माध्यम से संपूर्ण अस्पतालों को रेफर केसिस की आनलाइन मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

यह जानकारी स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री विपिन परमार ने शुक्रवार को सुलह विस क्षे़त्र के ननांवा में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वर्तमान में सभी सरकारी अस्पतालों, आयुर्वेदिक अस्पतालों, डिस्पैंसरियों तथा स्वास्थ्य शिक्षण संस्थानों सहित 4320 स्वास्थ्य संस्थान कार्यरत हैं। इन स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर भी स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ हुई हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement