From the Hero Honda Chowk to Dwarka Express Way, the cornerstone of 6 lane road is laid.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:08 pm
Location
Advertisement

हीरो होंडा चौक से द्वारका एक्सप्रेस वे तक 6 लेन सड़क की आधारशिला रखी

khaskhabar.com : रविवार, 02 सितम्बर 2018 9:20 PM (IST)
हीरो होंडा चौक से द्वारका एक्सप्रेस वे तक 6 लेन सड़क की आधारशिला रखी
गुरुग्राम। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज लगभग 81 करोड़ रुपये की लागत से पूरा होने वाले कैप्टन उमंग भारद्वाज चौक से द्वारका एक्सप्रेसवे तक 6 मार्गी सड़क की आधारशिला रखी।
यह सड़क दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर हीरो होंडा चौक से द्वारका एक्सप्रेसवे तक 6 मार्गी सड़क परियोजना को संयोजकता प्रदान करेगी और पूरा होने के उपरांत आईजीआई हवाई अड्डे के लिए वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगी। यात्री 15 से 20 मिनट के समय हीरो होंडा चौक से हवाई अड्डे तक पहुंच सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हीरो होंडा चौक (एनएच-48) से एनपीआर तक दोनों तरफ के सर्विस रोड के साथ 6 मार्गी सड़क को अपग्रेड करने का प्रस्ताव रखा गया है जिसमें लाइट वाहन के लिए खांडा रोड जंक्शन में कम ऊंचाई के अंडर-पास शामिल हैं। उमंग भारद्वाज चौक (पटौदी रोड के साथ चौंक) और बसई रोड के साथ चौंक पर अन्य 6 मार्गी लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। गुरुग्राम रेवाड़ी रेल लाइन पर मौजूदा आरओबी को भी 6 मार्गी तक बढ़ाया जाएगा। यह एनपीआर या द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement