Fresh spell of rain, snowfall likely in Himachal Pradesh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:00 am
Location
Advertisement

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी की संभावना, पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह

khaskhabar.com : शनिवार, 19 जनवरी 2019 2:55 PM (IST)
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी की संभावना, पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह
शिमला। हिमाचल प्रदेश में शनिवार को तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों में और बारिश और बर्फबारी की संभावना है। स्थानीय लोगों और पर्यटकों को 24 जनवरी तक पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस को बताया, ‘‘राज्य में 20 से 24 जनवरी तक व्यापक बारिश और बर्फबारी की संभावना है।’’ उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि शिमला, नारकंडा, कुफरी, मनाली और डलहौजी जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों में 20 जनवरी से औसत बर्फबारी हो सकती है।

सरकारी अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि राज्य के दूरवर्ती क्षेत्रों में जरूरी सामानों की आपूर्ति और लोगों के आवागमन में दिक्कत हो सकती है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement