Free monthly menstrual hygiene awareness seminar organized-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 4:33 pm
Location
Advertisement

मुफ़्त मासिक महावारी स्वच्छता जागरूकता संगोष्ठी आयोजित

khaskhabar.com : सोमवार, 29 नवम्बर 2021 4:49 PM (IST)
मुफ़्त मासिक महावारी स्वच्छता जागरूकता संगोष्ठी आयोजित
जयपुर । जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत में मासिक महावारी की स्वच्छता वास्तव में बहुत खराब है, आंकड़े बताते हैं कि वैश्विक स्तर पर कम से कम 500 मिलियन लड़कियों के पास मासिक महावारी स्वच्छता उत्पादों तक पहुँच नहीं है। कई लड़कियां अपने पीरियड्स के दौरान स्कूल छोड़ देते हैं क्योंकि वे पैड्स अफ़्फोर्ड नहीं कर सकते। भारतीय समाज में मासिक महावारी को आज भी वर्जित माना जाता है। माताएं भी अपनी बेटियों से इस विषय पर बात करने से कतराती हैं क्योंकि उनमें से कई को यौवन और मासिक महावारी पर वैज्ञानिक ज्ञान की कमी होती है। आज जगतपुरा में 50 से ज्यादा युवा लड़कियों और महिलाओं के साथ एक मुफ्त मासिक महावारी स्वच्छता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन अपोयो फाउंडेशन ने किया। संगोष्ठी का फोकस मासिक महावारी स्वच्छता प्रबंधन का उचित ज्ञान देना था। यह जानकारी अपोयो फाउंडेशन की संस्थापक जशनप्रीत कौर ने दी।

उन्होने आगे बताया कि संगोष्ठी में मासिक महावारी के दौरान महिलाओं को होने वाली समस्याओं पर चर्चा और मेंस्ट्रुअल कप जैसे एक बेहतर विकल्प, जो न केवल संक्रमण को रोकता है बल्कि अधिक आरामदायक, पर्यावरण हितेषी और किफायती विकल्प है। एक महिला प्रति माहवारी चक्र में 12 पैड का उपयोग करती है व जीवन भर में 5000 से 7000 पैड का उपयोग करती है। और पैड के लिए कोई सेफ डिस्पोजल विकल्प नहीं है क्योंकि एक पैड को प्रोपरली डिस्पोसे होने में 5000 साल लगते हैं। उस कचरे के बारे में सोचें जो हम पर्यावरण को दे रहे हैं और हम चले जाएंगे लेकिन यह कचरा ग्रह पर ही रह जायेगा। अपोयो फाउंडेशन ने सभी युवा लड़कियों को पैड से छुटकारा पाने और न केवल अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए बल्कि पर्यावरण को भी बेहतर बनाने के लिए मेंस्ट्रुअल कप का उपयोग शुरू करने की सलाह दी। मेंस्ट्रुअल कप को मौका दें और यह आपकी जिंदगी बदले।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement