fraud call and flown 50000 rupees-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:46 pm
Location
Advertisement

बैंककर्मी बन किया कॉल, 20 मिनट में उड़ाए 50 हजार

khaskhabar.com : शनिवार, 26 नवम्बर 2016 10:37 AM (IST)
बैंककर्मी बन किया कॉल, 20 मिनट में उड़ाए 50 हजार
नागौर। यहां मेड़ता सिटी क्षेत्र में फर्जी बैंक अधिकारी बन एक ठग ने सोगावास निवासी एक युवक से उसके एटीएम पिन नम्बर पूछ लिए। फिर अगले कुछ मिनट में उसके खाते से 50 हजार रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली गई। पीडि़त के मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज आया तब उसे ठगी का पता चला। जानकारी अनुसार रामरतन के पास सुबह 9 बजे एक आया। फोन करने वाले शख्स ने खुद को जयपुर से बैंक का अधिकारी बताया और कहा कि आपका एटीएम बंद हो चुका है। वापस शुरू कराने के लिए आपके पुराने पिन नंबर बताए। इस दौरान रामरतन ने उसे एटीएम नंबर बता दिए। नंबर लेते ही शख्स ने एटीएम फिर से शुरू होने की बात कहकर फोन काट दिया।अगले 20 मिनट में ही रामरतन मेघवाल के खाते से 50 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। रामरतन 10वीं तक पढ़ा हुआ है और गांव और मेड़ता शहर में मजदूरी का काम करता है। रामरतन ने बताया कि मूंग बेचकर जो पैसे मिले थे, उससे हौद बनवानी थी।


अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement