Four districts in Punjab liberated from Corona-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 10:38 pm
Location
Advertisement

पंजाब में चार जिले कोरोना से हुए मुक्त, यहां पढ़ें

khaskhabar.com : शुक्रवार, 22 मई 2020 08:34 AM (IST)
पंजाब में चार जिले कोरोना से हुए मुक्त, यहां पढ़ें
चंडीगढ़ । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने मोहाली, संगरूर, फिऱोज़पुर और मोगा जि़लों में कोरोनवायरस के सभी मरीज़ों के आइसोलेशन केन्द्रों में से डिसचार्ज होने पर ख़ुशी और संतोष का प्रगटावा किया है। उन्होंने कहा कि इन जिलों के लिए यह बड़ी राहत की बात है कि यहाँ अब कोरोनावायरस का और कोई एक्टिव केस नहीं है।
जि़क्रयोग्य है कि सभी मरीज़ों को आइसोलेशन केन्द्रों में से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है और घर भेज दिया गया है, जिससे इन चारों जिलों में कोई एक्टिव केस नहीं रहा।
एक प्रैस बयान में स. बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि हालाँकि अब चार जिलों में कोरोनावायरस को कोई केस नहीं हैं, परन्तु इस महामारी के साथ हमारी लड़ाई अभी ख़त्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बहुत हद तक इस बुरी बीमारी को फैलने से काबू करने में कामयाब रही है परन्तु हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक इस बीमारी का उपयुक्त इलाज नहीं मिल जाता।
स्वास्थ्य मंत्री ने सभी जि़ला प्रशासनों खासकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोनवायरस के फैलने को रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों की श्लाघा की। काबिलेगौर है कि स्वास्थ्य कर्मियों की तरफ से अब तक संपर्क ट्रेसिंग के द्वारा कंटेनमैंट ज़ोनों और अन्य क्षेत्रों में, जहाँ पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या बहुत अधिक है, 99 प्रतिशत से अधिक संपर्क सफलतापूर्वक ढूँढे गए हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि लोग बीमारियों से दूर रहने के लिए विभाग द्वारा सुझाई गयी सावधानियों जैसे शारीरिक दूरी, हाथों की सफ़ाई, साँस की स्वच्छता और अन्य सभी सावधानियों की पालना करेंगे।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement