Four arrested including Lawrence Vishnoi gang two sharp shooter-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:53 pm
Location
Advertisement

लॉरेन्स विश्नोई गैंग के दो शार्प शूटर सहित चार गिरफ्तार

khaskhabar.com : शुक्रवार, 19 अप्रैल 2019 2:40 PM (IST)
लॉरेन्स विश्नोई गैंग के दो शार्प शूटर सहित चार गिरफ्तार
जयपुर। चौमूं थाना पुलिस ने फायरिंग कर दहशत फैलाने व हत्या का प्रयास करने के मामले में लॉरेन्स विश्नोई गैंग के दो शार्प शूटर सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से अवैध पिस्टल व पांच कारतूस बरामद किए है।
डीसीपी (वेस्ट) विकास शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विकास कुमार सहारण (23) निवासी गोगामेढी हनुमानगढ़, जासिम गौड उर्फ कुनाल (24) निवासी तेलियान मोहल्ला रामगढ शेखावाटी रामगढ सीकर, नरेश उर्फ वेदप्रकाश जांगिड (26) निवासी रलावता बांदीकुई दौसा हाल मीणा पालडी खोनागोरियान और अरविन्द उर्फ गब्बूर (20) मलसीसर झुंझुनू सदर का रहने वाला है। बदमाश विकास कुमार सहारण व जासिम गौड्र उर्फ कुनाल कुख्यात लॉरेन्स विश्नोई गैंग के शार्प शूटर है। जिनके कब्जे से अवैध पिस्टल व पांच कारतूस बरामद किए गए है।

जेल से बताया जाता है टारगेट
लॉरेन्स विश्नोई के साथ जोधपुर जेल में बंद साथी बदमाश विष्णु कांडला शार्प शूटर्स को टारगेट बताता है। जिसके कहे अनुसार गिरफ्त में चढ़े दोनों आरोपित शॉर्प शूटर टारगेट पर फायर करने का काम करते। जोधपुर जेल से ही विष्णु कांडला ने अजमेर रोड गीताजंली टावर स्थित जीटीएल कंपनी के जासिम गौड़ पर फायरिंग करने की कहा था। जिसके बाद निर्देश बदलकर उसकी कंपनी में काम करने वाले लोहरवाडा निवासी रामनारायण यादव के घर पर फायर करने की कहा गया और वाटसएप पर रामनारायण की फोटो भी भेजी गई थी। एक अप्रैल को रामनारायण के घर पर फायरिंग कर दहशत फैलाने के बाद बदमाश जासिम गौड ने खाली पिस्टल 31 हजार रुपए में आरोपित अरविन्द उर्फ गब्बर सिंह को बेचान कर दी थी। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि दो-तीन बार इंदौर मध्यप्रदेश से अवैध पिस्टल व देशी कट्टा लेकर आए और विष्णु कांडला के बताए अन्य अपराधियों को सप्लाई दी गई। अगस्त 2018 में इन्दौर से हथियार लेकर आने पर सिंधी कैंप पुलिस ने जासिम गौड़ के एक साथी को पकड़ लिया था, लेकिन वह फरार हो गया। आरोपी नरेश भी आर्म्स एक्ट व मारपीट के कई प्रकरणो में गिरफ्तार हो चुका है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement