Foundation Day of Jaipur Jawahar Kala Kendra, see photos Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 4:10 pm
Location
Advertisement

जयपुर के जवाहर कला केन्द्र का स्थापना दिवस , देखें तस्वीरें

khaskhabar.com : शुक्रवार, 09 अप्रैल 2021 12:42 PM (IST)
जयपुर के जवाहर कला केन्द्र का स्थापना दिवस , देखें तस्वीरें
एस्ट्रोफोटोग्राफी वर्कशॉप-कम-हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस

समारोह की शुरूआत कृष्णायन में एस्ट्रोफोटोग्राफी वर्कशॉप-कम-हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस के साथ हुई। वर्कशॉप का संचालन फोटोग्राफर, अंचित नाथा ने किया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य लो लाइट और नाइट स्काई फोटोग्राफी की हिस्ट्री, बेसिक्स और थ्योरी को समझाना था। प्रतिभागियों ने स्टार को कैप्चर करना, स्टार ट्रेल्स, मिल्की वे, एस्ट्रोफोटोग्राफी के एथिक्स, शूट्स के लिए प्लानिंग, मोबाइल एप्स का इस्तेमाल आदि के बारे सीखा। वर्कशॉप के अगले भाग में प्रतिभागियों को अच्छी स्टार विजिबिलिटी वाले एक नाइट स्काई लोकेशन पर ले जाया गया, जहां उन्हें अपने इक्विपमेंट सेटअप करना सिखाया गया और नाइट स्काई फोटोग्राफी की प्रैक्टिस भी कराई गई।

पेंटिंग और स्कल्पचर एग्जीबिशन

जेकेके में 6 अप्रेल से शुरू हुए आर्ट कैम्प में देशभर से आए 10 से अधिक कलाकारों ने क्ले का उपयोग करके अपनी पसंदीदा मूर्तियां तैयार की। उनके द्वारा तैयार की गई सभी मूर्तियां कलाकारों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रदर्शित कर रहीं थी। आर्ट कैम्प में कलाकारों द्वारा बनाई गईसभी मूर्तियों को अलंकार और सुदर्शन गैलेरीज में प्रदर्शित किया गया। आर्ट कैम्प में गुजरात, पंजाब, दिल्ली, बिहार और जयपुर से कलाकारों ने हिस्सा लिया।




2/3
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement