Found plastic and polyethylene waste solution, Uma Bharti said in Karnal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 3:30 pm
Location
Advertisement

प्लास्टिक और पॉलीथीन वेस्ट का समाधान भी निकाल लिया: उमा भारती

khaskhabar.com : सोमवार, 30 अप्रैल 2018 3:55 PM (IST)
प्लास्टिक और पॉलीथीन वेस्ट का समाधान भी निकाल लिया:  उमा भारती
करनाल। केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने कहा कि प्लास्टिक और पॉलीथीन वेस्ट का समाधान भी निकाल लिया गया है और अब इस प्रकार के वेस्ट को सडक़ों के नीचे दबाया जा सकता है।

उमा भारती आज करनाल से सम्पूर्ण भारत में एक साथ शुरू की गई गोबरधन योजना के शुभारम्भ अवसर के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।

उन्होंने कहा कि गोबरधन योजना से एक नया प्रयोग होगा,जिसके तहत गैस के चूल्हे जलाए जाएंगे, खाद बनाई जाएगी और यह खाद बाग-बगीचों में काम आएगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में हरियाणा अव्वल रहा है, उसी प्रकार से गोबरधन योजना में भी अव्वल होगा।

हरियाणा और पंजाब के कुछ क्षेत्रों में गिरते भू-जल स्तर के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब के कुछ क्षेत्र डार्क जोन में आ गए हैं और उन्हें उम्मीद है कि हरियाणा इन डार्क जोन के क्षेत्रों को उभारने में अगुवाई करेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement