Former Pakistan High Commissioner Abdul Basit says, Pakistan can challenge Kashmir move at ICJ andUNSC-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:57 pm
Location
Advertisement

भारत के कदम को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में चुनौती दे सकता है पाकिस्तान

khaskhabar.com : सोमवार, 05 अगस्त 2019 8:19 PM (IST)
भारत के कदम को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में चुनौती दे सकता है पाकिस्तान
इस्लामाबाद। भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने सोमवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर पर भारत के फैसले को पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में चुनौती दे सकता है।

जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने और अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के भारत सरकार के फैसले पर बासित ने खेद जताया। उन्होंने कहा कि तथाकथित दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश ने अपना घिनौना चेहरा दिखा दिया। बासित के अनुसार, भारत अनुच्छेद 370 को इस तरह संसद और केंद्र सरकार के आदेश से नहीं हटा सकता है।

उन्होंने कहा, अनुच्छेद 370 को सिर्फ कश्मीर की संसद (विधानसभा) से हटाया जा सकता है। पाकिस्तान टुडे के अनुसार, उन्होंने सुझाव दिया कि पाकिस्तान भारत के निर्णय को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में चुनौती दे सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement