Former MP Pappu Yadav sent 30 buses to bring children from Bihar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:10 pm
Location
Advertisement

बिहार के बच्चों को लाने के लिए पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कोटा भेजी 30 बसें

khaskhabar.com : गुरुवार, 30 अप्रैल 2020 5:45 PM (IST)
बिहार के बच्चों को लाने के लिए पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कोटा भेजी 30 बसें
पटना। केंद्र सरकार द्वारा दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों, छात्रों, श्रद्घालुओं और अन्य लोगों को वापस लाने की अनुमति देने के दूसरे दिन यानी गुरुवार को जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने राजस्थान के कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को वापस लाने के लिए 30 बसें भेजी है। पप्पू यादव ने ट्वीट किया,"बिहार सरकार के पास धन नहीं है। मैं तन-मन-धन से हर बिहारी को बिहार वापस लाने को प्रतिबद्घ हूं। कोटा से छात्रों को लाने हेतु वहां 30 बसें लगवा दी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से आग्रह है कि वह बस सेनेटाइज करवा कर, छात्रों की सुरक्षित यात्रा का इंतजाम सुनिश्चित कराएं।
पप्पू ने आगे कहा, "मैं पूरे देश में फंसे एक-एक बिहारी को ले आऊंगा। धन नहीं है, पर मन है, दिल है। मेरी हर सांस, हर रिश्ता, हर संबंध बिहार के लिए समर्पित है।"

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement