Advertisement
इमरान की पार्टी के पूर्व विधायक लौटे भारत, बताई पाकिस्तान के जुल्मों की दास्तां, मांगी PM मोदी से मदद

लुधियाना। आतंकियों को पनाह देने और अर्थव्यवस्था के गर्त में जाने के कारण पाकिस्तान लगभग पूरी दुनिया से अलग-थलग पड़ चुका है। पाकिस्तान की हर तरफ आलोचना हो रही है। अब तो उसके अपने भी साथ छोड़ रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) से पूर्व में विधायक रहे बलदेव कुमार सिंह भारत लौट आए हैं।
पंजाब लौटकर उन्होंने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे जुल्मों की दास्तां बयां कीं। खैबर पख्तून ख्वा प्रांत के बारीकोट आरक्षित सीट से पूर्व विधायक बलदेव ने बताया कि इमरान वादों पर खरे नहीं उतरे। मैं वहां सुरक्षित नहीं था। वहां मुझ सहित सभी हिंदू और सिखों पर खतरा बना हुआ था।
जब मेरे ऊपर अत्याचार बढऩे लगे तो मैं परिवार सहित वापस भारत आ गया। इमरान ने किसी के लिए भी कुछ नहीं किया। जो चीज पहले 500 रुपए में मिलती थी आज वह 5000 रुपए की हो गई है। उनका नया पाकिस्तान उन्हें ही मुबारक हो।
पंजाब लौटकर उन्होंने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे जुल्मों की दास्तां बयां कीं। खैबर पख्तून ख्वा प्रांत के बारीकोट आरक्षित सीट से पूर्व विधायक बलदेव ने बताया कि इमरान वादों पर खरे नहीं उतरे। मैं वहां सुरक्षित नहीं था। वहां मुझ सहित सभी हिंदू और सिखों पर खतरा बना हुआ था।
जब मेरे ऊपर अत्याचार बढऩे लगे तो मैं परिवार सहित वापस भारत आ गया। इमरान ने किसी के लिए भी कुछ नहीं किया। जो चीज पहले 500 रुपए में मिलती थी आज वह 5000 रुपए की हो गई है। उनका नया पाकिस्तान उन्हें ही मुबारक हो।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
लुधियाना
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
