Former Chief Election Commissioner Dr S.Y. Quraishi has made a big statement-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 2:07 pm
Location
Advertisement

पूर्व चुनाव आयुक्त बोले, संवैधानिक संस्थाओं की छवि को सुधारने का मौका गंवाया

khaskhabar.com : शुक्रवार, 19 अप्रैल 2019 1:33 PM (IST)
पूर्व चुनाव आयुक्त बोले, संवैधानिक संस्थाओं की छवि को सुधारने का मौका गंवाया
नई दिल्ली। पूर्व चुनाव आयुक्त डॉ. एस वाई कुरैशी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि आईएएस अफसर के खिलाफ कार्रवाई करना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमने संवैधानिक संस्थाओं की छवि को सुधारने का मौका गंवा दिया।

आपको बताते जाए कि ओडिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉफ्टर की तलाशी लेने वाले आईएएस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था। ट्विटर पर पूर्व चुनाव आयुक्त डॉ. कुरैशी ने बताया कि ओडिशा में पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर की तलाशी लेने वाले पर्यवेक्षक का निलंबन न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि हमने चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री जैसी संवैधानिक संस्थाओं की छवि को सुधारने का अच्छा मौका गंवा दिया है। दोनों संस्थाओं की जनता के प्रति जवाबदेही है।

पूर्व चुनाव आयोग ने कहा कि कानून सभी पर लागू होता है, चाहे वह प्रधानमंत्री हो या आम नागरिक। अगर हेलिकॉप्टर की तलाशी करने के मामले में कार्रवाई नहीं की जाती तो इससे चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री जैसी संस्थाओं की जा रही निंदा रूक जाती। लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो पाया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement