Force on giving better transport services in villages: Bali-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:59 am
Location
Advertisement

गांवों में बेहतर परिवहन सेवा उपलब्ध करवाने पर दिया जा रहा बलः बाली

khaskhabar.com : गुरुवार, 13 अप्रैल 2017 7:11 PM (IST)
गांवों में बेहतर परिवहन सेवा उपलब्ध करवाने पर दिया जा रहा बलः बाली
कांगडा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले एवं परिवहन मंत्री जीएस बाली ने आज कांगड़ा जिला में लोगों की सुविधा के लिए एचआरटीसी की लोकल रूट की बस सेवा कांगड़ा-गगल वाया जमानाबाद को कांगड़ा बस अड्डे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस सेवा प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे कांगड़ा से जमानाबाद होते हुये गगल पहुंचेगी। और फिर गगल से तियारा-समीरपुर होते हुये टांडा जायेगी। इसके उपरांत बस सेवा कांगड़ा-बोहड़ क्वालू हुये लंज और वापिस कांगड़ा आयेगी। इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार यात्रियों को सुविधाजनक, आरामदायक एवं सुरक्षित परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सेवा को सुदृढ़ बनाने पर विशेष बल दिया जा रहा है। सरकार प्रयासरत है कि ग्रामीण एवं दूरदराज क्षेत्रों में बस सेवाओं को चुस्त दुरूस्त रखा जाए ताकि इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

परिवहन मंत्री ने कहा कि गांवों में बेहतर परिवहन व्यवस्था के लिए विभाग छोटी बसें खरीद रहा है ताकि ग्रामीण सड़कों पर बसें चलाने में कोई परेशानी न हो साथ ही लोगों को आरामदायक एवं सुरक्षित बस सुविधा मिल सके। बाली ने कहा कि राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में सरकारी स्कूलों तथा केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों को घर से स्कूल आने-जाने की निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है। सभी महिलाओं को परिवहन निगम की सामान्य बसों में प्रदेश के भीतर किराये में 25 प्रतिशत छूट दी जा रही है। वहीं ईद पर मुस्लिम महिलाओं और भाई-दूज, रक्षा बंधन तथा करवा चौथ पर महिलाओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है। एचआरटीसी धर्मशाला के डीएम विजय सपहिया, आरएम पंकज चढडा एवं अन्य अधिकारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement