For the first time in the Hyderabad Police Academy, 119 out of 122 trainee IPS-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 10:42 am
Location
Advertisement

हैदराबाद पुलिस अकादमी में पहली बार फेल हुए 122 में से 119 ट्रेनी आईपीेएस

khaskhabar.com : रविवार, 08 जुलाई 2018 11:41 PM (IST)
हैदराबाद पुलिस अकादमी में पहली बार फेल हुए 122 में से 119 ट्रेनी आईपीेएस
हैदराबाद। देश में तो हमने स्कूलों और कॉलेजों के तो कई बार चौंकाने वाले नतीजे देखे हैं, जिनमें पूरे के पूरे स्कूल या कॉलेज के छात्र फेल हो जाते हैं। लेकिन कुछ कुछ ऐसे ही नतीजे अगर नेशनल पुलिस अकादमी से आने लगें तो चौंकना स्वभाविक है। हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी में इंडियन पुलिस सर्विस में चुने जाने पहले दी जाने वाली परीक्षा में 122 में से 119 अफसर फेल हो गए।

इंडियन पुलिस सर्विस में चुने जाने के बाद सेवा देने के लिए जरूरी इम्तिहान के ये नतीजे हर किसी को हैरान कर रहा है। फेल होने वाले 119 अफसर एक या उससे ज्यादा विषयों में फेल हुए हैं। इस बैच में कुल 136 अफसर हैं। इनमें 14 फॉरिन पुलिस फोर्स से हैं, हालांकि फेल होने के बावजूद इन अफसरों को उनके कैडर में तैनाती दी जाएगी।. लेकिन उन्हें इस एग्जाम को पास करना जरूरी होगा।

रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें परीक्षा पास करने के लिए तीन मौके और दिए जाएंगे लेकिन अगर वह इन मौकों के बावजूद भी अगर परीक्षा पास नहीं कर पाए तो वह अपनी सर्विस आगे जारी नहीं रख पाएंगे। देश में आईएएस अफसर अपनी ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में अपनी ट्रेनिंग पूरी करते हैं। वहीं आईपीएस अफसर सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी में अपनी ट्रेनिंग पूरी करते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement