Football Tournament: DSSA Una and Sai Kangada in Title Batting-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 11:54 pm
Location
Advertisement

फुटबॉल टूर्नामेंट: डीएसएसए ऊना और साईं कांगडा में खिताबी भिडंत

khaskhabar.com : बुधवार, 10 मई 2017 6:07 PM (IST)
फुटबॉल टूर्नामेंट: डीएसएसए ऊना और साईं कांगडा में खिताबी भिडंत
ऊना। ऊर्जा अंडर-19 टैलेंट हंट फुटबॉल टूर्नामेंट में साईं फुटबॉल क्लब कांगड़ा के कप्तान चंद्र प्रतात सिंह की हैट्रिक की बदौलत टीम फाइनल में पहुंच गई। हरोली उपमंडल के खड्ड में स्थित फुटबॉल स्टेडियम में टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच करवाया गया जिसमें साईं फुटबॉल अकादमी कांगड़ा ने स्पैरा यूनाईटेड हमीरपुर को 4-2 से पराजित कर फाइनल में जगह पक्की की। साईं कांगड़ा के तेज तर्रार कप्तान चंद्र प्रताप सिंह की हैट्रिक की बदौलत टीम ने फाइनल में जगह पक्की की। चंद्र प्रताप ने मैच के 63वें, 65वें और 72वें मिनट में लगातार तीन गोल किए। इसमें से 65वें मिनट में चंद्र प्रताप द्वारा किया गया गोल हिमाचल प्रदेश के फुटबॉल इतिहास में पहली बार किया गया गोल होने का दावा किया जा रहा है।

चंद्र प्रताप ने एयर किक के जरिए गोली की रफ्तार से बॉल को नेट में डाला। इसके बाद 72वें मिनट में चंद्र प्रताप द्वारा किया गया गोल भी कुछ रोमांचित करने वाला नहीं रहा। हमीरपुर के गोलकीपर को छकाते हुए नेट के पास पहुंच कर चंद्र प्रताप ने हैडर से अपना तीसरा गोल किया। इसके अलावा कांगड़ा के लिए साहिल पैट्रा ने मैच के 51वें मिनट में एक गोल किया। स्पैरा यूनाईटेड हमीरपुर की ओर से सुमित अवस्थी ने मैच के 55वें और 86वें मिनट में दो गोल किए। बेहद रोमांचकारी इस दूसरे सेमीफाइनल में फुटबॉल प्रेमियों की तरफ से दोनों टीमों ने खूब वाहवाही लूटी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement