Food department raids on onion hoarding-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:53 pm
Location
Advertisement

प्याज की जमाखोरी पर खाद्य विभाग ने की छापेमारी

khaskhabar.com : बुधवार, 04 दिसम्बर 2019 7:44 PM (IST)
प्याज की जमाखोरी पर खाद्य विभाग ने की छापेमारी
पंचकूला। खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा नीरज शर्मा जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक पंचकूला, सुरेश निरीक्षक, राजकुमार निरीक्षक, नन्द लाल उप निरीक्षक संयुक्त टीम बनाकर पंचकूला जिले में प्याज की जमाखोरी से संबंधित छापेमारी की गई।
इस दौरान मै. खुराना ट्रैडिंग कं. सैक्टर- 20 पंचकूला, सब्जी मण्डी बरवाला, पी पी फूडस प्रा. लि. खंगेसरा, सांईजी कोल्ड स्टोर बरवाला, कटारिया कोल्ड स्टोर रियोड, रायपुर खण्ड और कालका उपमण्डल के खुदरा विक्रेता का निरीक्षण किया गया। सरकार द्वारा प्याज की स्टाॅक मात्रा थोक विक्रेता के लिए 250 क्विंटल और खुदरा विक्रेता के लिए50 क्विंटल निर्धारित की गई है, लेकिन छापेमारी के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित स्टाॅक मात्रा से कम प्याज पाया गया।
जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक नीरज शर्मा ने बताया कि किसी भी व्यापारी को र्निधारित स्टाॅक से अधिक का स्टाॅक किसी भी कीमत पर नहीं करने दिया जाएगा। यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement