Five more robbers arrested in Bathinda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:58 am
Location
Advertisement

बठिंडा में कसा लुटेरों पर शिकंजा, 5 और गिरफ्तार

khaskhabar.com : मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 9:11 PM (IST)
बठिंडा में कसा लुटेरों पर शिकंजा, 5 और गिरफ्तार
बठिंडा। बठिंडा के नये एसएसपी नवीन सिंगला के चार्ज संभालने के बाद उन्होंने लुटेरों पर शिकंजा कस दिया है। गत दिनों कपड़े गये पांच लुटेरों के बाद सीआईए स्टाफ बठिंडा ने कल फिर लुटेरा गिरोह के चार सदस्यों व उनके एक सहयोगी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गत दिनों भी पुलिस ने पांच लुटेरों को लूट के सामान व हथियारों सहित गिरफ्तार किया था।


आज सुबह एसएसपी नवीन सिंगला ने प्रैस कान्फ्रैंस दौरान बताया कि लुटेरों का जनता के दिल से भय समाप्त करने के लिये व उन्हें गिरफ्तार करने के लिये अभियान चलाया गया है। इस अभियान में एस पी (जांच) विक्रमजीत सिंह, डीएसपी (डी) संदीप सिंह बठिंडा , सीआईए स्टाफ प्रभारी राजिन्द्र कुमार को शामिल किया गया है।

इस टीम के आदेश अनुसार एस आई बलवंत सिंह सीआईए स्टाफ ने पुलिस टीम के साथ गांव जीवन सिंह वाला के पास नाकाबंदी की हुई थी तो उन्हें सूचना मिली कि कुछ युवकों ने मिल कर गेंग बनाया हुया है जो राह चलते लोगों से हथियारों के बल पर मोटर साइकिल , मोबायल व अन्य सामान लूटते या छन लेते हैं। इस पर एस आई बलवंत सिंह ने थाना तलबंडी साबो में कुलदीप सिंह उर्फ प्यारा पुत्र काला सिंह, गगनदीप सिंह उर्फ गगनी पुत्र गुरमेल सिंह बलजीत सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह, गुरसेवक सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी तलबंडी साबो , कुलदीप सिंह उर्फ गोलू पुत्र सीरा सिंह निवासी लालेआना, हनी सिंह पुत्र नत्था सिंह निवासी लेले वाला के विरूद्ध मामला दर्ज करवा अपनी टीम के साथ बठिंडा -तलबंडी साबो रोड पर गांव भागीबांदर के पास नहर के नजदीक छापामारी की गई तो वहां से कुलदीप सिंह उर्फ प्यारा, गगनदीप सिंह, बलजीत सिंह व गुरसेवक सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

कुलदीप सिंह से पुलिस ने एक मोटर साइकिल, एक देसी पिस्तौल 315 बोर व उसके 2 कारतूस, 5 मोबायल, 8 हजार रूपये नकद, गगनदीप सिंह से एक मोटर साइकिल, एक कापा, 4 मोबायल व 8 हजार रूपये नकद, बलजीत सिंह से एक मोटर साइकिल, एक खिलौना रिवाल्वर, 5 मोबायल व 7 हजार रूपये नकद, गुरसेवक सिंह से एक मोटर साइकिल, एक कुल्हाड़ी, 5 मोबायल व 7 हजार रूपये नकद बरामद किये गये। एसएसपी ने यह भी बताया कि कुलदीप सिंह के बताने पर उनकी निशानदेही पर उसके घर से दो मोटर साइकिल तथा एक वेस्पा स्कूटर भी बरामद किये गये। पुलिस सूत्रों अनुसार कुलदीप सिंह उर्फ गोलू व हनी सिंह मौके पर नहीं मिले जो फरार हैं। इंस्पैक्टर राजिन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला कि वह जगदीप सिंह जो तलबंडी साबो में मोबायलों की दुकान करता है को छीने हुये मोबायल बेचते थे। वह उन मोबायलों को आगे बेच देता था। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर उससेे पांच मोबायल बरामद किये गये जो लुटेरा गिरोह द्वारा लोगों से छीन कर उसे बेचे गये थे ।

एसएसपी अनुसार सभी आरोपी नशे के आदि हैं व वह नशे की पूर्ति के लिये लूट का काम करते थे। गुरसेवक सिंह सेबी जो नशे का आदि है व वह नशा बेचने का काम भी करता है। वह इनसे लूट का सामान सस्ते भाव पर लेकर उन्हें नशा देता था। वह हनी गिल निवासी तलबंडी साबो से नशा खरीदता था। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। जांच अधिकारी एस आई बलवंत सिंह ने बताया कि पांचों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें एक दिन के लिये पुलिस रमांड में रखने का आदेश दिया है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement