Five habitual miscreants arrested for beating and firing for extortion of 5 lakhs-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:04 pm
Location
Advertisement

5 लाख की रंगदारी के लिये मारपीट और फायरिंग करने वाले पांच आदतन बदमाश गिरफ्तार

khaskhabar.com : बुधवार, 24 नवम्बर 2021 5:06 PM (IST)
5 लाख की रंगदारी के लिये मारपीट और फायरिंग करने वाले पांच आदतन बदमाश गिरफ्तार
झालावाड़। कोतवाली थाना क्षेत्र के पीलखाना मोहल्ले निवासी एक व्यक्ति को 5 लाख की रंगदारी के लिए धमकी देने, मारपीट करने व फायरिंग करने के मामले में थाना पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से कोतवाली क्षेत्र के निवासी 5 बदमाशों सोनू ठाकुर उर्फ कुलदीप सिंह, विक्‍की सुमन उर्फ कालिया उर्फ तलाव पुत्र छोटूलाल माली, लोकेश मेहरा उर्फ बिटटू पाशा पुत्र ओमप्रकाश मेहरा, आरिफ उर्फ बूचा पुत्र जाकिर हुसैन एवं राजेन्‍द्र उर्फ मिटटू पुत्र छीतर लाल कुम्‍हार को तीन पिस्टल मय तीन कारतूस के गिरफ्तार किया है। इसी के साथ सुभाष कॉलोनी निवासी धीरज बहादुर उर्फ हनी उर्फ नेपाली पुत्र नट बहादुर को एक अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है।


झालावार एसपी मोनिका सेन ने बताया कि 22 नवंबर को पीलखाना मोहल्ला निवासी करीम बेग उर्फ भुरू ने थाना कोतवाली पर रिपोर्ट दी। जिसमे बताया सोनू ठाकुर ने कॉल कर उससे 5 लाख रंगदारी के मांगे। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद विक्की, शम्भू व विक्की कालियॉ ने भी 3-4 बार फोन करके धमकियॉ दी। शाम को सोनू ठाकुर व विक्की जोशी हाथ मे चाकू लेकर उनके घर में घुस मारपीट कर रूपये व आधार कार्ड छीन ले गये। इसके 10-15 मिनट बाद दुबारा शम्भू प्रजापति ,विक्की कालिया व मिटू प्रजापति उनके घर के बाहर आए ओर कहा कि हमे सोनू ठाकुर ने भेजा है 5 लाख रूपये दे देना वरना जान से मार देगें। रात 09 बजे करीब सोनू ठाकुर, विक्की कालिया, विट्टू पाशा, विक्की धनवाडा, आरिफ बूचा हाथो में पिस्तोल लेकर आये और जान से मारने की नियत से पिस्टल निकाल कर फायर किये जो उनके घर के दरवाजे एवं दीवार पर लगी।

एसपी सेन ने बताया कि दोनो घटनाओ के सम्बन्ध में कोतवाली थाने पर अलग अलग प्रकरण दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन व सीओ अमित कुमार आईपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली बलबीर सिंह व प्रभारी डीएसटी दिनेश राठौर एएसआई के नेतृत्व में पृथक-पृथक टीमों का गठन किया गया। गठित टीम ने मुखबिर तंत्र, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व साईबर सैल की मदद से वारदात मे शामिल 05 अपराधियों को घटना में प्रयुक्त हथियार 03 पिस्टल मय 03 जिन्दा कारतूस के मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में शामिल अन्य अपराधियो की सलिप्तता व आग्नेयास्त्रो की प्राप्ति के स्त्रोतों के बारे में अनुसधांन किया जा रहा है। अभियुक्तगणों के विरूद्व पूर्व में भी कई मुकदमे थाना कोतवाली पर संगीन धाराओ में दर्ज है।

इसी क्रम में शहर के खानपुर रोड शमशान के पास से अभियुक्त धीरज बहादुर उर्फ हनी के कब्जे से अवैध फायर आम्र्स 01 देशी पिस्टल मय 01 जिन्दा कारतूस को जप्त कर मुलजिम को गिरफ्तार किया जाकर अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली झालावाड पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement