Five-day 62nd state level under-19 student and girl cultural program organized-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:38 pm
Location
Advertisement

पांच दिवसीय 62वीं राज्य स्तरीय अंडर-19 छात्र व छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

khaskhabar.com : बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 5:58 PM (IST)
पांच दिवसीय 62वीं राज्य स्तरीय अंडर-19 छात्र व छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
शिमला। पांच दिवसीय 62वीं राज्य स्तरीय अंडर-19 छात्र व छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) जुब्बल में किया गया, जिसका शुभारंभ चैपाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलबीर वर्मा ने किया।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार खेल गतिविधियों के साथ-साथ युवाओं को राष्ट्र निर्माण कार्यक्रमों में सम्मिलित करने पर विशेष ध्यान दे रही है ताकि प्रदेश के हर एक छात्र का संपूर्ण विकास हो सके।

उन्होंने बताया कि बच्चों को शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियां करवाना आवश्यक है। इन गतिविधियों से बच्चों का संपूर्ण विकास के साथ साथ नशे के बढ़ते चलन से भी दूर रखा जा सकता है, ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों में खेलकूद गतिविधियों को अनिवार्य किया जाना चाहिए ताकि हर एक बच्चा स्वस्थ रहें।

इस अवसर पर 11 जिलों से लगभग 650 लड़कों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया तथा सांस्कृतिक गतिविधियां समाप्त होने के पश्चात 02 व 03 नवंबर, 2019 को सांस्कृतिक गतिविधियों में छात्राएं हिस्सा लेगी। कार्यक्रम में हिमाचल बीजेपी आईटी प्रकोष्ठ संयोजक चेतन बरागटा, शारीरिक शिक्षा विभाग सहायक निदेशक प्रीतम धौटा, प्रज्वल बस्टा, प्रवीण छाजटा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुब्बल के प्रधानाचार्य पितांबर पीरटा, विभिन्न स्कूलों के अध्यापकगण, अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement