First science city of Haryana to be developed in Gurugram-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:16 pm
Location
Advertisement

गुरुग्राम में विकसित होगा हरियाणा का पहला विज्ञान शहर

khaskhabar.com : गुरुवार, 03 दिसम्बर 2020 06:43 AM (IST)
गुरुग्राम में विकसित होगा हरियाणा का पहला विज्ञान शहर
गुरुग्राम । हरियाणा के गुरुग्राम में जल्द ही समर्पित साइंस सिटी होगी, जिसका उद्देश्य राज्य के बच्चों और युवाओं को पुस्तकों के साथ व्यावहारिक ज्ञान देना होगा, ताकि वे विज्ञान से जुड़े तथ्यों को बहुत करीब से समझ सकें। इसके लिए केंद्र सरकार की एक टीम ने बुधवार को जिले में साइंस सिटी विकसित करने के लिए चार गांवों का दौरा किया। टीम में राज्य सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, संस्कृति मंत्रालय और हरियाणा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र के अधिकारी शामिल थे।
टीम ने गुरुग्राम के घमरोज, निमोठ, रहका और पाटली हाजीपुर गांवों का दौरा किया है। टीम के साथ सोहना के एसडीएम चिनार चहल भी थे।

टीम के समन्वयक ने कहा कि साइंस सिटी 25 से 30 एकड़ के क्षेत्र में बनने की उम्मीद है।

समन्वयक ने कहा, "जगह की पहचान करने के बाद, इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी। प्रारंभिक चरण में, इस परियोजना पर लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिनमें से 50 प्रतिशत केंद्र सरकार और 50 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।"

अब तक देश में तीन विज्ञान शहर- कोलकाता, जालंधर और अहमदाबाद में हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement