First rain of the monsoon is not coming in Bilaspur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:41 pm
Location
Advertisement

बिलासपुर में नहीं हुई मानसून की पहली झमाझम

khaskhabar.com : शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 3:18 PM (IST)
बिलासपुर में नहीं हुई मानसून की पहली झमाझम
बिलासपुर। प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है और किसानों तथा बागवानों के लिए प्रसन्नता लेकर आया है। लेकिन बिलासपुर जिले में अगर हल्की बूंदाबांदी को छोड़ दिया जाए तो अभी तक मानसून की झमाझम बारिश नहीं हुई, जबकि जुलाई का एक पखवाड़ा पूरा हो गया है। जाहिर है कि बिलासपुर के किसान खेती के लिए चिंताग्रस्त है। बिलासपुर जिले में किसानी की बेहतर सफलता का मुख्य दारोमदार मौसम और पानी पर निर्भर है। ऐसे में यह बात और भी अहम हो जाती है क्योंकि यहां जरूरत के हिसाब से किसानों के पास सिचाई संसाधनों की उपलब्धता नहीं है। बिलासपुर में टमाटर की फसल अहुत अधिक होती है लेकिन उसके लिए निश्चित तौर पर पर्याप्त वर्षा चाहिए। बिलासपुर जिले का मुख्य व्यवसाय कृषि आधारित है।

जानकार कहते हैं कि कृषि का सिस्टम बिगड़ा तो अन्नदाताओं के आर्थिक ढांचे पर इसका गहरा असर पड़ता है। पिछले कई ऐसे साल गुजरे जिनमें पर्याप्त बारिश न होने से इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा है। पिछले वर्ष यानी 2016 में बिलासपुर जिले में 1130.50 मिमी. रिकार्ड तोड़ बारिश हुई थी। हैरानी की बात तो यह है कि बिलासपुर जिले के साथ लगते जिलों में वर्षा काफी हो रही है लेकिन बिलासपुर में वर्षा न हो पाना चिंता का विषय है। इस बारे में कृषि विभाग के उप निदेशक डा. डीएस पंत का कहना है कि अभी बिलासपुर में मानसून का आगाज ही हुआ है और अनुमान है कि आने वाले दिनों में काफी वर्षा होगी। उन्होंने कहा कि किसानों को घबराने की आवश्यकता नहीं है और लेट खेती करने की तकनीक के लिए विभाग उन्हें हर प्रकार की जानकारी दे रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement