Fire in plastic plant, loss of 6 crores-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 11:26 am
Location
Advertisement

प्लास्टिक प्लांट में लगी आग, 6 करोड़ का नुकसान

khaskhabar.com : सोमवार, 14 मई 2018 1:49 PM (IST)
प्लास्टिक प्लांट में लगी आग, 6 करोड़ का नुकसान
झांसी । उत्तर प्रदेश में झांसी नगर निगम के प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना के प्लांट में रविवार की आधी रात अचानक लगी आग से करीब पांच करोड़ रुपये की मशीनें और एक करोड़ रुपये लागत का माल जल कर खाक हो गया है। अग्नि शमन दल करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सका।

नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय ने सोमवार को बताया कि 'प्रेम नगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ में स्थापित नगर निगम के प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना के प्लांट को दिल्ली की एक निजी कंपनी पीपी मॉडल के तहत चला रही है। रविवार की आधी रात करीब एक बजे अचानक प्लांट में आग लग गई, जिस पर अग्नि शमन दल की दो गाड़ियां करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा सकीं।' उन्होंने बताया कि 'आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।'

अपर नगर आयुक्त रोहन सिंह ने बताया कि 'प्रथम ²ष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है, इस घटना में करीब पांच करोड़ रुपये की मशीनें और एक करोड़ रुपये का माल जल कर खाक हो गया है। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। अग्निकांड में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।'

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement