Fire crackers banned in Agra due to air pollution-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 1:03 pm
Location
Advertisement

वायु प्रदूषण के चलते आगरा में पटाखों पर लगी रोक

khaskhabar.com : सोमवार, 09 नवम्बर 2020 6:36 PM (IST)
वायु प्रदूषण के चलते आगरा में पटाखों पर लगी रोक
आगरा। आगरा के जिलाधिकारी पीएन सिंह ने सोमवार को पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है। शहर के 12 चिन्हित इलाकों में पटाखों की बिक्री के लिए दिए गए लाइसेंस को भी रद्द कर दिया गया है और पुलिस को बताया गया है कि वे इस प्रतिबंध का सख्ती से पालन कराएं। इससे पहले, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से पूरे एनसीआर में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर बैन लगाया जा चुका है।

आगरा के जिलाधिकारी ने कहा कि वायु की गुणवत्ता पहले से ही खराब है और अगर आतिशबाजियों की अनुमति दे दी गई, तो मामला और बिगड़ जाएगा। रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 458 दर्ज की गई। सोमवार को आसमान कोहरे की मोटी चादर बिछी रही।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement