FIR registered for selling Govardhan Shila as a product in UP -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:45 am
Location
Advertisement

यूपी में गोवर्धन शिला को एक प्रोडक्ट के रूप में बेचने पर FIR दर्ज

khaskhabar.com : सोमवार, 08 फ़रवरी 2021 11:42 AM (IST)
यूपी में गोवर्धन शिला को एक प्रोडक्ट के रूप में बेचने पर FIR दर्ज
मथुरा । मथुरा पुलिस ने एक ई-कॉमर्स कंपनी इंडियामार्ट के संस्थापक और सीईओ सहित तीन लोगों के खिलाफ अपनी वेबसाइट पर पवित्र गोवर्धन शिला (पत्थर) बेचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। सर्कल ऑफिस गोवर्धन, रविकांत पाराशर ने बताया कि तीन व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी आईपीसी और धारा 295 और आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत दर्ज की गई है।

एफआईआर में वेब पोर्टल के सीईओ दिनेश अग्रवाल, उनके भाई बृजेश और एक स्थानीय सप्लायर अंकुर अग्रवाल के नाम शामिल हैं।

यह मामला रविवार को एक स्थानीय निवासी केशव मुखिया की शिकायत पर दर्ज किया गया।

इससे पहले, बड़ी संख्या में आक्रोशित स्थानीय निवासी और संत थाने पहुंचे और वेब पोर्टल के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने 'गिरिराज जी' (गोवर्धन पर्वत जिसे भगवान कृष्ण ने अपनी छोटी उंगली पर उठा लिया था) के भक्तों की भावनाओं को आहत करने के लिए उनकी गिरफ्तारी की मांग की।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, गिरिराज जी आस्था का विषय है।

महंत सियाराम दास ने कहा, एक कंपनी इसे एक उत्पाद के रूप में बिक्री के लिए नहीं रख सकती है और उन्हें इस प्रथा को बंद करना चाहिए।

इंडियामार्ट वेबसाइट पर गोवर्धन शिला (पत्थर) 5,175 रुपये प्रति पीस में उपलब्ध है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement