FIR filed against builder on ground scarcity of Panchayat land-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:29 pm
Location
Advertisement

पंचायती जमीन की गिरदावरी करवाने पर बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज

khaskhabar.com : बुधवार, 09 मई 2018 10:51 PM (IST)
पंचायती जमीन की गिरदावरी करवाने पर बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज
सोनीपत। गलत ढंग से नहरी पानी के खाल की गिरदावरी प्राईवेट बिल्डर के नाम करने पर जांच के बाद बीडीपीओ राई द्वारा मैसर्ज एवरेस्ट बिल्टैक प्रा. लिमिटेड के खिलाफ कुंडली थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। इसके साथ ही तत्कालीन कानूनगो और वर्तमान में पुंडरी के नायब तहसीलदार जयवीर रंगा के खिलाफ कार्रवाई के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव, राजस्व विभाग को लिखा गया है।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि सीएम विंडो पर शिकायत मिली थी कि नांगल कलां गांव की नहरी पानी के खाल की एक कनाल 10 मरला जमीन की गलत ढंग से गिरदावरी की गई है और मैसर्ज एवरेस्ट बिल्टैक प्रा. लिमिटेड ने यहां अपनी टाउनशिप का रास्ता बना लिया है। इसके बाद इस मामले की जांच की गई और इसी जांच के आधार पर शिकायत सही पाई गई। ऐसे में अब मैसर्ज एवरेस्ट बिल्टैक प्राईवेट लिमिटेड के खिलाफ कुंडली थाने में धारा 406, 420, 447, 467, 468, 471 व 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement