Farooq Abdullah said, Panchayat and corporation elections will boycott!-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:24 pm
Location
Advertisement

फारूख अब्दुल्ला ने कहा, पंचायत और निगम चुनावों का करेंगे बहिष्कार!

khaskhabar.com : बुधवार, 05 सितम्बर 2018 5:22 PM (IST)
फारूख अब्दुल्ला ने कहा, पंचायत और निगम चुनावों का करेंगे बहिष्कार!
श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आज बडा फैसला किया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले पंचायत और निगम चुनावों में बहिष्कार करने का निर्णय किया है। इससे पहले उन्होंने कहा है कि केन्द्र सरकार अनुच्छेद 35ए पर अपना स्टैंड साफ नहीं करती है तो हमें मजबूर होकर पंचायत और निगम चुनावों का बहिष्कार करना होगा। मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार को अनुच्छेद 35ए पर अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए । उन्होंने आगे बताया कि जब तक केंद्र सरकार इसपर अपने रुख को स्पष्ट नहीं करती है और राज्य में शांति की कोशिशों को आगे नहीं बढ़ाती है हम इन चुनावों में भाग नहीं लेंगे।

उल्लेख है कि 35ए के मामले की सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय में चल रही है। सरकार की ओर से सर्वोच्च न्यायालय में कहा गया था कि राज्य में अभी पंचायत चुनाव होने हैं इसलिए सुनवाई आगे की तारीख दी जाए। 35 ए के विषय पर राज्य में लगातार विरोध बढ रहा है, अभी दो दिन पूर्व अलगाववादियों की ओर से बंद बुलाया गया था। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि अब यह पूरी तरह से केंद्र सरकार पर निर्भर करता है कि वह 35ए पर अपना रुख कब तक साफ करती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement