Farmers suffer from rain in Bathinda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:10 pm
Location
Advertisement

आसमान में छाये बादलों से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें

khaskhabar.com : मंगलवार, 04 अप्रैल 2017 8:06 PM (IST)
आसमान में छाये बादलों से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें
बठिंडा। आसमान में छाये बादलों ने किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खड़ी कर दी हैं। आज जिले के कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार आज मात्र 0.8 एम एम वर्षा ही रिकार्ड की गई है परन्तु कल भी हल्की वर्षा आने की संभावना जताई है।

भारतीय किसान यूनियन (एकता) उगराहां के बठिंडा जिलाध्यक्ष शिंगारा सिंह मान ने बताया कि अभी इस मामूली वर्षा से कोई नुक्सान होने की संभावना नहीं परन्तु अगर अधिक वर्षा होती है तथा साथ में आंधी चलती है तो किसानों को काफी नुक्सान हो सकता है।

शिंगारा सिंह मान ने यह भी कहाकि गेहूं की फसल पक कर लगभग तैयार है परन्तु अभी तक नाम मात्र ही कटाई शुरू हुई है जोकि दातरी से की जा रही है। उन्होंने यह भी कहाकि अभी कंबाईनों से कटाई का काम शुरू नहीं हुया परन्तु कुछ दिनों में कंबाईनों से कटाई में तेजी आयेगी। उन्होंने कहाकि अगर मौसम साफ रहता है तो किसानों को अच्छा उत्पादन मिलेगा।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement