Farmers rejected the condition of the Union Home Minister to go to Burari,-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:53 am
Location
Advertisement

बुराड़ी जाने की किसानों ने खारिज की केंद्रीय गृहमंत्री की शर्त, दिल्ली की घेराबंदी करने का ऐलान

khaskhabar.com : रविवार, 29 नवम्बर 2020 5:34 PM (IST)
बुराड़ी जाने की किसानों ने खारिज की केंद्रीय गृहमंत्री की शर्त, दिल्ली की घेराबंदी करने का ऐलान
नई दिल्ली । कृषि बिलों के विरोध में आंदोलनकारी किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा बातचीत के लिए जो कंडीशन थी हम उसे किसान संगठनों का अपमान मानते हैं। अब हम बुराड़ी पार्क में बिलकुल नहीं जाएंगे। हमें पता चला है कि वो पार्क नहीं ओपन ज़ेल है। हम ओपन ज़ेल में जाने की बजाय 5 मेन मार्ग जाम कर दिल्ली की घेराबंदी करेंगे ।

किसान नेताओं का कहना है कि गृह मंत्री ने शर्त रखी थी कि अगर हम मैदान में धरना देते हैं तो वो तुरंत मीटिंग के लिए बुला लेंगे। हमने शर्त खारिज़ कर दी है। अगर वो बिना शर्त के मीटिंग के लिए बुलाएंगे तो ही हम जाएंगे ।


वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि भारत सरकार किसानों से तीन दौर की वार्ता कर चुकी है, चौथी बार तीन दिसंबर को मिलने का प्रस्ताव दिया था। सरकार हर स्तर पर खुले मन से बातचीत करने को तैयार है पर किसान यूनियन को बातचीत का माहौल बनाना चाहिए। उन्हें आंदोलन का रास्ता छोड़ चर्चा का रास्ता अपनाना चाहिए ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement